आजमगढ़, अक्टूबर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। जेल के सरकारी खाते से फ्राड कर रुपये निकालने के मुकदमे में शामिल मुख्य आरोपी की मां को भी शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह रोडवेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी की मां के साथ ही पत्नी का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में लाया। जेल के सरकारी खाते की चेक बुक गायब करने के बाद फर्जीवाड़ा कर 52 लाख 85 हजार रुपये विभिन्न तिथियों में कई किस्त में निकाल लिए गए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद 11 अक्तूबर को निर्वतमान जेल अधीक्षक आदित्य कुमार ने शहर कोतवाली में जेल से जमानत पर छूटे बंदी रामजीत यादव उर्फ संजय यादव निवासी जमुवा सागर थाना बिलरियागंज, बंदी शिवशंकर यादव उर्फ गोरख निवासी ग्राम चकमेऊआं थाना रानी की सराय, जेल के वरिष्ठ सहायक मुंशीर अहमद के साथ जेल के चौकीदार अवधेश कुमार पांडेय के...