आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला कारागार के सरकारी बैंक खाता से 52.85 लाख रुपये की धोखाड़ी में शामिल छह आरोपियों पर नगर कोतवाली की पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की। जेल के सरकारी खाता से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमिता की गयी थी। जेल से चेक बुक चोरी कर वरिष्ठ जेल अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से रुपये निकाल लिए गए थे। जिला कारागार के सरकारी बैंक खाता से अक्तूबर माह में फर्जी तरीके से 52.85 लाख रुपये निकाले जाने की जाकारी हुई थी। तत्कालीन वरिष्ठ जेल अधीक्षक आदित्य सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपियों ने आपसी मिलीभगत कर जिला कारागार कार्यालय की चेकबुक पर उनका फर्जी और कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर विभिन्न तिथियों में सरकारी खाते से कुल 52.85 लाख रुपये की अवैध निकासी की है। नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के...