पीलीभीत, सितम्बर 6 -- जिला कारागार के क्लर्क जगमोहन सैनी को 13 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 57.89 लाख की ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच आरोपी दिल्ली और नोएडा के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 3.50 लाख रुपये, फर्जी आधार कार्ड-चेकबुक और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस ठगों के फरार साथियों की जानकारी जुटा रही है। जिला कारागार में तैनात क्लर्क जगमोहन सैनी ने पिछले साल 22 अगस्त को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीबीसीआईडी, मुंबई क्राइम ब्रांच और सुप्रीम कोर्ट का अधिकारी बताकर जगमोहन को अलग-अलग फोन नंबर से कॉल की गई थी। क्लर्क को उनके आधार से सिम कार्ड जारी होने और दूसरे गैरकानूनी गतिविधियां में लिप्त होने की बात कहकर डरा गया था। पिछले साल नौ अगस्त लेकर से 22 अगस्त डिजिटल अरेस्ट रखा था। क्लर्क से 57....