लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- जिले में फाइलेरिया की रोकथाम को दवा खिलाने का अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत जिला कारागार में बंद 1148 कैदियों और स्टाफ को दवा खिलाई गयी। जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि जिला कारागार में कैदियों को दवा खिलाई गयी। इसमें 1114 पुरुष बंदी और 36 महिला कैदियों को दवा खिलाई गयी। इसके साथ ही जेल के 90 स्टाफ को भी दवा खिलाई गयी है। जिले 28 अगस्त तक दवा खिलाने का अभियान चल रहा है। इसमें उम्र, वजन और हाईट के अनुसार दवा खिलाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...