जयपुर, अक्टूबर 19 -- रिश्वतखोरी के आरोप में जेल में बंद न्यूरोसर्जरी विभाग के सीनियर डॉक्टर और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें पुलिस निगरानी में एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में लाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने गंभीरता को देखते हुए उन्हें कार्डियोलॉजी ICU में भर्ती कर लिया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब दो बजे डॉ. अग्रवाल को एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया। प्रारंभिक जांच में ईसीजी, 2डी इको और ट्रॉप-टी की रिपोर्ट सामान्य आई। फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की टीम निगरानी में रखा गया है। कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. विजय पाठक ने बताया कि "डॉ. अग्रवाल को कार्डियक यूनिट में एडमिट किया गया है। उनकी सभी जांच फिलहाल नॉर्मल हैं, लेकिन एक बार...