मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के आसपास बहू मंजिले भवनों में रहने वाले लोगों का सत्यापन मिठनपुरा पुलिस ने शुरू कर दिया है। जेल के पश्चमी पेरी मीटर दीवार के 30 मीटर के दायरे में बनी इमारतों में रहने वालों का सत्यापन पहले फेज में किया जा रहा है। मिठनपुरा थाने के टीओपी की पुलिस घर-घर जाकर वहां रहने वालों का नाम पता, आधार कार्ड, व्यवसाय आदि के संबंध में ब्योरा जुटा रही है। इसी सूची भी बनाई जा रही है। सभी लोगों के चरित्र का सत्यापन भी पुलिस करेगी। उनके नाम से कहीं कोई केस तो पूर्व से नहीं है, इसका पता लगाया जाएगा। बीते दिनों डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार व अन्य अधिकारियों ने जेल का सुरक्षा ऑडिट किया था। इसमें जेल में दीवार के बाहर से प्रतिबंधित सामान फेंकने की बात सामने आई थी। इस...