नई दिल्ली, फरवरी 18 -- एल्विश यादव का कॉन्ट्रोवर्सी से काफी गहरा नाता रहता है। वह किसी न किसी वजह से विवाद में फंस जाते हैं। अब एल्विश की एक फोटो वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर जिसमें वह जेल की सालाखों के पीछे नजर आ रहे हैं। वैसे सिर्फ एल्विश ही नहीं बल्कि उनके साथ समर्थ जुरेल भी जेल में नजर आ रहे हैं। इससे पहले कि आप सोचें कि दोनों किसी वजह से जेल चले गए हैं तो बता दें कि ऐसा नहीं है। दोनों किसी विवाद में नहीं जेल में फंस गए हैं बल्कि यह उनके शो का हिस्सा है। इस फोटो को समर्थ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था। फोटो शेयर कर समर्थ ने लिखा था, भाई अब मैं आपको फील कर सकता हूं। वहीं एल्विश ने भी इस फोटो को री-पोस्ट किया था। यह फोटो लाफ्टर शेफ की है जहां जब कंटेस्टेंट्स राशन लाने में देर करते हैं तो उन्हें सजा के तौर पर जेल में बंद क...