चंदौली, जनवरी 27 -- पीडीडीयू नगर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को पीडीडीयू नगर निवासी उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जोनल सचिव संजय श्रीवास्तव को जेल की व्यवस्था में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। कारागारों में बंद कैदियों के व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जेल प्रशासन की मदद करने के लिए केंद्रीय कारागार वाराणसी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने सम्मानित किया। जेल अधीक्षक ने संजय श्रीवास्तव से अनुरोध किया है कि भविष्य में भी इसी तरह कारागार के व्यवस्थाओं में सहयोग करते रहेंगे। जोनल सचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अपराध निरोधक समिति लखनऊ प्रदेश के सभी कारागारों में बंदियों के रख -रखाव,खान -पान, चिकित्सा, शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण, एवं उनके पुनर्वास के लिए कार्य करती है और उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराती है।

हिंदी हिन्दुस्तान...