कुशीनगर, नवम्बर 6 -- कुशीनगर। जिला कारागार निर्माण के लिए मिट्टी खनन में विभागों की कागज़ी खानापूर्ति शायद दुरुस्त हो, लेकिन मौके पर नहर की दुर्दशा से क्षेत्रीय किसान बहुत चिंतित हैं। वजह खुदाई के दौरान मिट्टी खनन करने वाले किसानों की समस्या का तनिक ध्यान नहीं दे रहे। सदर तहसील में मिश्रौली बाजार के करीब से गुजरने वाली डुमरी राजवाहा में संबंधित ठेकेदार के मनमाने तरीके से खुदाई कराने से लोगों में असंतोष व्याप्त है। पटेरा मंगलपुर गांव के किसान मनोज राव महीनों से सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के जिम्मेदारों से नहरों से मिट्टी और सिल्ट खनन में मानक की अवहेलना की शिकायत करते आए हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। बुधवार को डुमरी राजवाहा में मशीन से खनन और डंपर से ढुलाई कार्य की देखरेख करते अभिषेक नामक युवक ने बताया कि खनन का ठेका गोरखपुर की गाय...