जहानाबाद, मई 15 -- महिला कक्षपाल के भाई के बयान पर काको थाने में एफआईआर दर्ज एफआईआर में पूर्णिया के एक युवक पर प्रताड़ना का लगाया गया आरोप फॉलोअप काको ,निज संवाददाता। मंडल कारा काको में महिला कक्षपाल के पद पर कार्यरत शिवानी कुमारी की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। मृतिका के भाई अंकित राज के आवेदन पर काको थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसमें पूर्णिया जिले के रहने वाले रवि राज नामक युवक पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कराने का आरोप लगाया गया है। वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित हो कि बुधवार की दोपहर शिवानी ने मंडल कारा स्थित अपने कमरे में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। देर शाम बाद परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया गया था। इस मामले में मृतका के भाई अंकित राज ने अपने आवेदन म...