मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- जिला कारागार में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में समस्त जेल कार्मिकों एवं बंदियों ने संविधान की शपथ ली। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान विषय पर आधारित कार्यक्रम में जेल अधीक्षक ने संविधान की उद्देशिका का वादन किया तथा भारतीय संविधान के इतिहास एवं उसकी विविधता पर प्रकाष डालते हुए सभी को कानून-प्रिय नागरिक बनने की शपथ दिलवायी। कार्यक्रम में संविधान पर आधारित प्रदर्शनी एवं लघु-फिल्म की स्क्रीनिंग भी की गयी। इस अवसर पर जेलर नीरज कुमार श्रीवास्तव ने भी बंदियों एवं स्टाफ को संविधान के स्तंभो एवं संविधान के निर्माताओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान डा. परितोष मुद्गल शर्मा, दीपक सिंह, हेमराज सिंह, अंकित कुमार, यशकेन्द्र यादव डिप्टी जेलर एवं कर्मचारीगण तथा बंदीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...