मिर्जापुर, दिसम्बर 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला जज अरविंद कुमार मिश्र ने डीएम पवन कुमार गंगवार और एसएसपी संग कारागार और बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किए। बंदियों के बैरक को खंगाला, लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जेल और बाल संप्रेक्षण गृह की व्यवस्थाओं की जांच की। कमियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला जज अरविंद मिश्र डीएम और एसएसपी के साथ दोपहर नगर के मोर्चाघर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे। निरूद्ध किशोरों से संप्रेक्षण गृह में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। भोजन, नाश्ता, शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता देखी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से बच्चों के पठन पाठन के लिए अध्यापक, योगाभ्यास तथा संगीत सिखाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी लिए। वार्डन ने बताया कि रोस्टर के अनुसार...