पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने शनिवार को मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल परिसर, कैदियों के वार्ड, रसोईघर, अस्पताल एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की। आईजी ने कैदियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं जाना और जेल प्रशासन को कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। पलामू सेंट्रल जेल अधीक्षक भागीरथी कारजी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई की स्थिति का विशेष रूप से जायजा लिया। अस्पताल में उपलब्ध दवाओं और चिकित्सकीय सुविधाओं की भी समीक्षा की। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर बल देते हुए सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी और गश्त व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने जेल कर्मियों को सजग और अनुशासित रहने...