ललितपुर, नवम्बर 6 -- स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने वाले जिला कारागार में निरुद्ध बंदी पर जेल प्रशासन ने भी शिकंजा कस दिया है। कारागार अधीक्षक ने जेल मैनुवल का उल्लंघन करने पर आरोपित के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच शुरू हो गयी है। जेल अधीक्षक जीवन सिंह ने कोतवाली सदर पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बंदी ज्ञानेंद्र ढाका पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम ढिकौली चांदीनगर बागपत 25 जून 2025 को प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार ललितपुर में निरुद्ध किया गया था। बृहस्पतिवार छह नवंबर को उप कारापाल प्रिन्स बाबू, हेड जेल वार्डर रामऔतार वर्मा व राजेंद्र प्रसाद, जेल वार्डर आकाश कुशवाहा और उन्होंने जब इस बंदी की तलाशी ली तो उसके पास से एक काले रंग का कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसका आईएमईआई नंबर 358991228608004 है। जिसमें नंबर ...