अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठग आएदिन अधिकारियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में अब वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में अलीगढ़ जेल की आधिकारिक आईडी से पोस्ट डालकर लोगों को आगाह किया गया है। साथ ही साइबर सेल को भी शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह आईडी फेसबुक पर सिंह विजेंद्र कुमार के नाम से बनाई गई है। इस पर बाकायदा अधीक्षक का फोटो लगा हुआ है। इससे वरिष्ठ जेल अधीक्षक के परिचितों से रुपये मांगे जा रहे हैं। उन्हें शुभचिंतकों ने इसकी जानकारी अधीक्षक को दी। इसके बाद अलीगढ़ जेल की आईडी से फेसबुक पर पोस्ट डाली गई है। इसमें कहा है कि फर्जी आईडी से अगर कोई रुपये की मांग करे तो उसे नज...