अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पांच माह पूर्व युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुए मौत के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव ने जेल अधीक्षक, उप जिलाधिकारी भीटी, थानाध्यक्ष महरुआ एवं एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है। मामला महरुआ थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव का है। सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्र ने अदालत के आदेश की प्रति मिलने की बात से इनकार किया है। महरुआ थाना क्षेत्र के अतरौरा निवासनी शिव कुमारी पत्नी शिव कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में बीते माह 22 अप्रैल को प्रार्थना पत्र देकर महमदपुर चपरा निवासी अनिल कुमार पुत्र राम किशोर, उप जिलाधिकारी भीटी, थानाध्यक्ष महरुआ एवं जिला कारागार अधीक्षक को विपक्षी बनाया। कहा कि शिव कुमारी के पुत्र अजय कुमार से बीते माह 28 मार्च को अनिल ...