नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीस हजारी अदालत ने तिहाड़ जेल के एक अधिकारी से मारपीट के आरोपी कैदी को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष के मामले में विरोधाभासों का ढेर है। आरोपी को संदेह का लाभ मिलना चाहिए। बता दें कि कैदी त्यागी गत 15 और 16 अगस्त की दरमियान रात को मंडोली जेल में फांसी पर लटका मिला था। न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती गर्ग की अदालत कैदी सलमान त्यागी के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई कर रही थी। अभियोजन के मुताबिक, त्यागी ने 30 जुलाई 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जेल के सहायक अधीक्षक को धमकाया, धक्का दिया और पीटा था। हालांकि अदालत ने छह अगस्त को दिए आदेश में कहा कि शिकायतकर्ता के बयानों में गंभीर विरोधाभास हैं। साथ ही जिस गवाह पर अभियोजन पक्ष ने भरोसा किया, उसकी मौजूदगी ही घटना स्थल पर साबित नह...