कोडरमा, मई 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर व बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया l इसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्राधिकार के एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर ने कहा कि बंदी अपने बीच से नकारात्मक सोच को हटाकर सकारात्मक सोच पैदा करें व अपराध की दुनिया से निकल कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो ताकि स्वस्थ समाज के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके l एलएडीसीएस के अधिवक्ता राजेंद्र मंडल ने बंदियों को प्ली-बार्गेनिंग की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत बंदी अपना दोष स्वीकार कर अपनी सजा कम करा सकते हैं l शिविर को एलएडीसीएस के अधिवक्ता ललन कुमार चौधरी आदि...