रांची, फरवरी 16 -- रांची, संवाददाता। डालसा की ओर से रविवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल अदालत में 10 बंदियों का आवेदन समर्पित किया गया। इसमें चार बंदियों को जेल में काटी गई अवधि को देखते हुए जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा मुक्त किया गया। इसमें सिटू कुशवाहा, विक्की कुमार, पन्ना किस्कू एवं राकेश अहीर शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरीय न्यायिक पदाधिकारी कुशेश्वर सिंकू के साथ मयंक मलयाज, मनोज कुमार इंदवार, शंभू महतो, डालसा सचिव कमलेश बेहरा, जेएम प्रशांत वर्मा, कारापाल, एलएडीसी के डिप्टी चीफ राजेश कुमार सिन्हा, सहायक बीरेंद्र प्रताप समेत अन्य लोग उपस्थित थे। विधिक जागरुकता शिविर में बंदियों को लीगल एड क्लिनिक के बारे में जानकारी दी गई। डालसा सचिव ने बंदियों की स...