पाकुड़, फरवरी 17 -- पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश पर रविवार को मंडलकारा में जेल अदालत और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जेल अदालत में न्यायिक पदाधिकारी ने बन्दी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता पर विस्तृत जानकारी दी। बंदियों को उनके अधिकार के बारे में बताया गया। इस दौरान झालसा के निर्देश पर मेडिकल कैंप लगवा कर चिकित्सक एवं मेडिकल टीम ने बंदियों को फाइलेरिया की दवाई खिलाई। मेडिकल टीम ने बताया कि पात्र बंदियों को उम्र एवं ऊंचाई के अनुसार दवाई सेवन कराया जा रहा है। गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अलावा दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को यह दवा नहीं खिलायी जायेगी। मौके पर सच...