प्रयागराज, फरवरी 21 -- महाकुम्भ। महाकुम्भ के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है, जिसके तहत प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदियों को भी आस्था स्नान का अवसर मिलेगा। योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि संगम के पवित्र जल को जेलों में लाकर, वहां विशेष स्नान की व्यवस्था की जाएगी, जिससे बंदी भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। प्रदेश की सभी जेलों में संगम जल से स्नान और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश की जेलों में लगभग 90 हजार बंदी निरुद्ध हैं। उनके धार्मिक आस्थाओं के सम्मान में यह विशेष व्यवस्था की गई है। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से जल कलशों में लाकर, जेलों में स्थापित कुंड या टबों में डाला जाएगा, ताकि इच्छुक बंदी इस जल से स्नान कर सकें। इस पहल से जेल में बंद बंदियों को आध्यात्मिक शांति एवं मानसिक सुकून प्राप्त होगा।

हिंदी...