रांची, नवम्बर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के होटवार जेल से कैदियों के डांस करने वाला वीडियो वायरल होने के मामले में हेमंत सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि वीडियो किसी क्लब या बार का नहीं, बल्कि झारखंड की सबसे बड़ी जेल का है। इसमें जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं। मरांडी ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की जेलों में रसूखदार कैदियों को विशेष सुविधाएं मिल रही हैं। उनके लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं, जहां रहने के लिए कथित रूप से मोटी रकम देनी पड़ती है। मरांडी बोले, जेलों में ऐसी गतिविधियों के बारे में उन्होंने पहले भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। लेकिन कार्रवाई की बजाय ऐसे अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, जो इन अनियमितता...