रांची, दिसम्बर 12 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को जेलों में रिक्त पदों पर पांच जनवरी तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का अंतिम मौका दिया है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए रिक्त पद नहीं भरे जाने पर नाराजगी जतायी। कोर्ट ने कहा कि अक्तूबर में ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन आज भी सरकार समय ही मांग रही है। कोर्ट ने कहा कि पांच जनवरी तक सरकार नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट को शपथपत्र के माध्यम से अ‌वगत कराए। यदि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी तो कोर्ट पांच जनवरी को सख्त आदेश पास करेगा। पिछली सुनवाई के दौरान सरकार की ओर बताया गया था कि कई पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को आवश्यक ...