मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर समेत सूबे के सभी जेलों में टेलीफोन बूथ को अपडेट और सुदृढ़ किया जाएगा। कैदियों को उनके वकीलों और परिजनों से बात कराने की व्यवस्था दुरुस्त होगी। इस पर छह माह में 77 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे। टेलीफोन बूथ के सुविधाओं और बिल पर इसे खर्च किया जाएगा। गृह विभाग ने राशि की स्वीकृति देते हुए इस व्यवस्था को सुचारु रखने का निर्देश दिया है। मानवाधिकार के तहत बंदियों को उनके वकीलों और परिजनों से बात कराने की व्यवस्था कराने का निर्देश है। इसके तहत जेलों में टेलीफोन बूथों का संचालन किया जा रहा है। बंदियों को जिन नंबरों पर बात करनी होती है, उसे पहले ही जेल प्रशासन को अवगत कराया जाता है। इसके बाद संबंधित नंबरों की जांच कर जेल प्रशासन बंदियों को बात कराते हैं। ...