नई दिल्ली, मार्च 2 -- अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को हुई बहस ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है। इस बहस में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल थे। अब शनिवार को वर्मोंट में अपने परिवार के साथ वक्त बिताने पहुंचे उपराष्ट्रपति को अपनी इस पूरी बहस के कारण यूक्रेन समर्थक अमेरिकी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। प्रदर्शनकारी लगातार वेंस और ट्रंप पर जेलेंस्की के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे। लगातार वेंस गद्दार है.. तुम रूस जाकर स्की करो.. जैसे नारे लगा रहे थे। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चे मौजूद थे। वह पांचो लोग एक होटल में रुके हुए थे। प्रदर्शनकारियों के विरोध के बढ़ते स्तर को देखकर उपराष्ट्र्पति के सुरक्षा गार्डों ...