वाशिंगटन, अगस्त 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को लेकर बड़ा बयान दिया। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि पुतिन जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि पुतिन को जेलेंस्की पसंद नहीं हैं। इसके साथ ही, ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जताई और विश्व भर में परमाणु हथियारों पर नियंत्रण की जरूरत पर जोर दिया।पुतिन-जेलेंस्की गतिरोध जब ट्रंप से पूछा गया कि पुतिन जेलेंस्की से मिलने में क्यों हिचकिचा रहे हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि क्योंकि वह उन्हें पसंद नहीं करते। ट्रंप ने बताया कि वाशिंगटन में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद उन्होंने पुतिन से बात की थी। उन्होंने कह...