नई दिल्ली, मार्च 1 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका गए थे एक अहम खनिज सौदे पर मुहर लगाने लेकिन ये दौरा उम्मीदों के उलट टकराव और नाकामी का सबब बन गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वान्स के साथ उनकी बातचीत इतनी गरमा गई कि जेलेंस्की को बैठक छोड़कर बाहर आना पड़ा। उनके साथ गए यूक्रेनी प्रतिनिधियों को भी बैठक से निकल जाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद जेलेंस्की तुरंत अमेरिका छोड़कर अपने देश के लिए रवाना हो गए। अमेरिका और यूक्रेन के बीच इस खनिज समझौते की चर्चा बीते कुछ दिनों से जोरों पर थी। यह सौदा खुद जेलेंस्की ने प्रस्तावित किया था, जिस पर ट्रंप की भी दिलचस्पी थी। दरअसल, यूक्रेन दुर्लभ खनिजों का बड़ा स्रोत है और अमेरिका की नजर खास तौर पर उन खनिजों पर थी, जिनका उपयोग रक्षा और हाई-टेक इंडस्ट्री में किय...