नई दिल्ली, मार्च 8 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वह यूक्रेन की बजाय अब रूस से डील करने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह व्लादिमीर पुतिन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के मुकाबले रूस के साथ डील करना ज्यादा आसान है। डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन से मिनरल डील करना चाहते थे। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मांग थी की उन्हें डील के बदले में सुरक्षा मिलनी चाहिए। इसी बात को लेकर जेलेंस्की के अमेरिका दौरे के दौरान दोनों नेताओं में ओवल हाउस में तीखी नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद जेलेंस्की बिना खाना खाए ही वहां से चले गए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। वहीं अब वह यूक्रेन को साइडलाइन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डोनाल्ड ट्...