आजमगढ़, सितम्बर 29 -- माहुल/अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने नोएडा में तैनात जेलर और उप प्रधानाचार्य के घर से लाखों का माल पार कर दिए। इसके साथ ही एक अन्य घर में चोरी का प्रयास किये। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी सुरजीत सिंह नोएडा में जेलर के पद पर तैनात हैं। घर पर इनके छोटे भाई संजय कुमार सिंह का परिवार और मां रहती हैं। शनिवार की रात वे अपने कमरे में सो रहे थे। रात में चोर छत के रास्ते से घर के अंदर घुस गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया, दो बक्सा, तीन अटैची को तोड़ कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। परिवार के लोग सुबह उठे तो घर में बिखरा हुआ सामान देख कर उनके ...