चमोली, जून 26 -- नीति बार्डर हाईवे में जेलम व भापकुंड के बीच पुलिस ने कार में से दो युवाओं के शव बरामद किए हैं। दोनों जोशीमठ विकासखंड के रहने वाले हैं। कोतवाली जोशीमठ में तैनात मुंशी अमित घिल्डियाल ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को दोपहर 12 बजे फोन पर सूचना मिली की जेलम एवं भापकुंड के बीच में एक कार खाई में गिरी हुई है। पुलिस ने घटना पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीती के पास स्थित बर्फानी बाबा (छोटा अमरनाथ )की गुफा के निकट जीएमवीएन द्वारा कुछ निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। कार्य जिस ठेकेदार को स्वीकृत है, उसका कार्य देखने अंकुश चौहान उर्फ सागर चौहान अपने साथी प्रदीप नेगी के साथ 21 जून को जोशीमठ से नीती गए थे और 22 को वापस लौट रहे थे। पुलिस टीम जोशीमठ से नीती के लिए रवाना हुई और जेलम भापकुंड के निकट सड़क ...