नई दिल्ली, जनवरी 21 -- ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा के फाउंडर और CEO नितिन कामत अकसर सोशल मीडिया के जरिए निवेशकों को जानकारी देते या अलर्ट करते रहते हैं। अब उन्होंने भारत के इक्विटी मार्केट में बन रहे एक स्ट्रक्चरल रिस्क के बारे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) की तेजी से हो रही ग्रोथ अगले बड़े करेक्शन के दौरान मार्केट स्ट्रेस को बढ़ा सकती है।MTF का साइज करीब पांच गुना बढ़ा नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक डिटेल पोस्ट में बताया कि पिछले चार वर्षों में MTF का साइज करीब पांच गुना बढ़कर 1.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा कि डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर मार्जिन और सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) बढ़ने के बाद, लीवरेज का बड़ा हिस्सा अब कैश मार्केट में शिफ्ट हो गया है, जिससे MTF की ग...