रांची, जनवरी 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) में गुरुवार को विभिन्न डिप्लोमा संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। मुंबई की कंपनी गिलबरको वीडर रूट द्वारा आयोजित इस प्रक्रिया में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन संकाय के लगभग 800 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अभ्यर्थियों का तकनीकी साक्षात्कार और एचआर राउंड संपन्न हुआ। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 20,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। जेयूटी के डॉ. राम सिंह, डॉ. प्रवीर कुमार, डॉ. झिल्ली दास गुप्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...