रांची, नवम्बर 28 -- रांची, विशेष संवादददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योर (जेयूटी-सीआईआईई) की ओर से आयोजित आईडिया ट्राइव-2025 प्रतियोगिता का फाइनल राउंड शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसमें जेयूटी से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों की 30 टीमों अपने नवाचारपूर्ण विचारों को प्रस्तुत किया। जूरी इन प्रस्तुतियों के आधार पर चयनित टीमों को 2 लाख तक की सीड ग्रांट प्रदान करेगी। यह प्रतियोगिता झारखंड के आदिवासी युवाओं को उद्यमिता की मुख्यधारा में लाने और उन्हें नवाचार आधारित स्टार्टअप स्थापित करने में सहयोग देने के लिए आयोजित की गई है। चयनित टीमों को मिलने वाला वित्तीय सहयोग डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) की ओर से आईआईटी/आईएसएम, धनबाद और जेयूटी, रांची के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोग...