रांची, अगस्त 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस और क्रिमिनोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। क्रिमिनोलॉजी विषय में एमए क्रिमिनोलॉजी के विद्यार्थी- नितेश कुमार खातुआ, रोहित मिंज, कुमारी सोनल व युवराज मणि रत्नम, यूजीसी नेट परीक्षा में सफल हुए है। फॉरेंसिक साइंस विषय में- शांतनु कुमार, अंजलि कुमारी, दिव्या कुमारी शर्मा, निष्ठा कुजूर, डॉली रंजना टोप्पो, चिंगलेन कोंथौजम व मोहम्मद अथर ने यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण की, इनमें शांतनु कुमार व अंजलि कुमारी को जूनियर रिसर्च, फेलोशिप (जेआरएफ) भी मिली। विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रभारी राहुल पुरवार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्...