रांची, जुलाई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) में दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत शनिवार को हुई। इसमें सुपर स्मेलटर लिमिटेड, आसनसोल कंपनी की ओर से डिप्लोमाधारी मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, मेटालरजी, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग के 130 विद्यार्थियों के बीच प्लेसमेंट के लिए लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार और एचआर राउंड साक्षात्कार लिए गए। कंपनी अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट करने के बाद चयन सूची विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएगी। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान रजिस्ट्रार निशांत कुमार, डॉ प्रवीर कुमार, डॉ राम सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...