रांची, जनवरी 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) में विंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड कंपनी की ओर से आयोजित दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का समापन मंगलवार को हुआ। इस ड्राइव में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के 315 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार और एचआर राउंड साक्षात्कार में हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डीके सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। प्लेसमेंट में आए सभी अभ्यर्थी जेयूटी से संबंद्धता प्राप्त डिप्लोमा संस्थानों के विद्यार्थी थे। कंपनी शार्टलिस्ट करने के बाद अभ्यर्थियों को जानकारी उपलब्ध करने के साथ विश्वविद्यालय को भी सूची उपलब्ध कराई जाएगी। चयनित अभ्याथियों को 18,000 रुपये तक मासिक वेतन कंपनी की ओर से दिया जाएगा। ड्राइव के दौरान विश्व...