पाकुड़, फरवरी 11 -- पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में मंगलवार को जेम पोटल के माध्यम से सामग्रियों एवं सेवाओं की शत प्रतिशत अधिप्राप्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लेखा लिपिक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि सरकारी क्रय, निविदा एवं सेवाएं गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया। सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल में यूजर आईडी क्रिएशन, यूजर प्रोफाइल अपडेशन, प्रोक्योरमेंट, टेंडर कंसाइनमेंट, पेमेंट अपडेशन आदि कार्यों में कठिनाई को देखते हुए जेम क्लस्टर अकाउंटों मैनेजर, रांची के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के प्राप्त अनुरोध पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आप लोग गंभीरता से प्रशिक्षण को प्राप्त करें, ताकि बाद में तकनीकी समस्याओं का सामना न...