लखनऊ, जून 18 -- -Rs.14 लाख करोड़ की खरीद में उत्तर प्रदेश की रही बड़ी भागीदारी -2020-21 से 2024-25 के दौरान की 65 हजार करोड़ से ज्यादा की खरीद लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर डिजिटल और पारदर्शी प्रशासन में अपनी अग्रणी भूमिका को सिद्ध किया है। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ('जेम) के माध्यम से की गई खरीद में उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार से सराहना भी प्राप्त की है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जेम के माध्यम से राज्य की सक्रिय भागीदारी और योगदान की खुले शब्दों में प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने योगी सरकार के इस प्रयास को अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श मॉडल भी बताया है। पीयूष गोयल ने पत्र के साथ ही पांच वर्षों में 'जेम पर...