पूर्णिया, जून 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने पूर्णिया पुलिस केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण उन्होंने पुलिस लाइन की वाहन शाखा एवं सामान्य शाखा की सभी पंजियों का बारीकी से अवलोकन किया। खासकर उपस्कर खरीदने एवं इसके रख-रखाव से संबंधित पंजियों के संधारण पर गहन निगाह डाली। इसके अलावा पुराने वाहनों के रद्दी हो चले पार्ट्स यथा टायर एवं बैट्री के बेचने संबंधी जानकारी ली। उन्होंने वाहनों पर खर्च किए जा रहे इंधन की भी जानकारी ली। इस दौरान त्रुटियों को सुधारने का निर्देश लाइन डीएसपी एवं अन्य पुलिस कर्मियों को दिया गया। सामानों की खरीद को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया गया। खासकर उपस्कर की खरीद के लिए जेम पोर्टल के इस्तेमाल पर जोर डाला गया। उन्हो...