सासाराम, सितम्बर 16 -- डेहरी, एक संवाददाता। इंद्रपुरी क्षेत्र के जेम्स प्रकरण मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठनों ने कारवाई को लेकर देश भर में आंदोलन का ऐलान किया है। विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई ने जेम्स मामले में दर्ज प्राथमिक की व बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट को आधार मानकर जेम्स में हुए यौन उत्पीडन और धर्मांतरण को लेकर कड़ा विरोध जताया। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यश उपाध्याय ने कहा कि धर्म आस्था का विषय है। व्यापार का विषय नहीं। आए दिन जेम्स में हिन्दू विरोधी कार्य, धर्मांतरण जैसे मामले अक्सर सामने आते हैं। जेम्स पर कोई कठोर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जाती है। यश उपाध्याय ने कहा कि धर्मांतरण सिर्फ धर्मांतरण नहीं बल्कि राष्ट्रांतरण है। ऐसे मामलों में प्रशासन की छुपी उनकी कार्यशैली को लेकर संदेहजनक है। व...