गोड्डा, मई 29 -- गोड्डा। आईसीआरडब्ल्यू एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जेम्स परियोजना (जेंडर इक्विटी मूवमेंट इन स्कूल्स) के तहत गोड्डा, महगामा, पोड़ैयाहाट एवं पथरगामा प्रखंडों के कुल 77 बीआरपी एवं सीआरपी के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 27 एवं 28 मई को जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र, गुम्मा में किया गया। परियोजना समन्वयक व प्रशिक्षक बिनीत झा ने जानकारी दी कि यह परियोजना वर्ष 2021 से गोड्डा जिले के चार प्रखंडों के 158 विद्यालयों में संचालित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में लैंगिक समानता पर आधारित सकारात्मक माहौल का निर्माण करना है। प्रशिक्षण के दौरान बीआरपी और सीआरपी को लैंगिक भेदभाव, हिंसा की रोकथाम, आदर्श संबंध, निर्णय क्षमता में वृद्धि, और प्रभावी संवाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित कि...