कानपुर, जनवरी 11 -- कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। जेम्स क्रिकेट मैदान में खेले गए पहले मैच में बंशीवाला एकादश ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी जेम्स एकादश ने 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से 53 गेंद पर शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विनीत सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लीग के दूसरे मुकाबले में जीटीबी लीजेंड्स के 123 रन के लक्ष्य को कानपुर वाइकिंग्स एकादश ने 21.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीता। मैच में अहम तीन विकेट लेने वाले राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरे मैच में ग्लेमार्गन एकादश 226 रन के लक्ष्य के सामने कानपुर स्मैशर्स एकादश 165 रन पर ही सिमट गई। मैच में तीन विकेट लेने वाले मनु को मैन ऑफ द मैच क...