नई दिल्ली, मार्च 9 -- इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यावद का विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। कुलदीप यावद के रूप में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 700वां शिकार किया। इसी के साथ एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल तीसरे खिलाड़ी बने हैं। जी हां, एंडरसन से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन व शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में ये कमाल कर चुके हैं। एंडरसन को यह उपलब्धि हासिल करने में 187 मैच की 348 पारियां लगी। एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा गेंदें डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वह अभी तक 21 साल लंबे टेस्ट करियर में लगभग 40 हजार गेंदें डाल चुके हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड लाइव स्कोर यहां देखे...