जमशेदपुर, फरवरी 26 -- जेम्को का नाम आते ही सड़कों के किनारे खड़े ट्रेलर और ट्रक, अव्यवस्थित यातायात और दुर्घटना के बाद जाम और हंगामा का नजारा सामने आने लगता है। इस इलाके में लगातार दुर्घटनाएं होती हैं। न तो इस इलाके से अवैध पार्किंग को हटाया जाता है और न ही यातायात पुलिस वैसे लोगों पर कोई कार्रवाई करती है। 124 दुर्घटनाओं में 26 की मौत पांच साल में इस इलाके में 124 सड़क दुर्घटनाओं में 26 लोगों की मौत हुई है। इनमें अधिकांश मामले ऐसे हैं, जहां एक्सीडेंट के बाद जाम लगा। अक्सर आंदोलन के दौरान भीड़ आक्रोशित हो जाती है और पुलिस केा बल प्रयोग करना पड़ता है। इस इलाके में महानंद बस्ती क्षेत्र में ट्रक और ट्रेलर का पड़ाव होता है, जबकि मनीफिट आजादबस्ती में डम्पर सड़क के किनारे खड़े कर दिए जाते हैं। भारी वाहनों के पड़ाव और उससे होने वाले प्रदूषण को ले...