जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। जेम्को-जोजोबेड़ा मार्ग की महानंद बस्ती, नामदा बस्ती, विकास कालोनी समेत आसपास के इलाकों में पेयजलापूर्ति शुरू हो गई। शुक्रवार की शाम जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने जुस्को पेयजल विभाग के अधिकारी राजीव कुमार से बातचीत की थी, जिसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। बस्तीवासियों को राहत मिली है। लोगों ने विधायक सरयू राय और जुस्को प्रबंधन के प्रति आभार जताया। सुबोध श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सोमवार से बर्मामाइंस में कनेक्शन लेने के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इसके लिए वे खुद मौजूद रहेंगे, ताकि लोग सही तरीके से फॉर्म भर सकें और किसी को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...