जमशेदपुर, फरवरी 12 -- रेलवे स्टेशन से स्कूटी पर सवार होकर बारीगोड़ा लौट रहे थे तीनों दुर्घटना में बेटा हुआ है घायल, बेटी को ट्रेन से परीक्षा के लिए रांची भेजना था स्टेशन पहुंचने से पहले ही चली गई थी ट्रेन घर लौटते समय हुआ हादसा जमशेदपुर वरीय संवाददाता टेल्को के जेम्को चौक पर मंगलवार देर रात डंपर की चपेट में आकर स्कूटी सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से बारीगोड़ा जनता पथ स्थित घर की तरफ लौट रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता कृष्ण कुमार शर्मा (38) और बेटी अंजली कुमारी (19) को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में बेटा विक्की कुमार (18) घायल हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने जेम्को चौक और मेन रोड को तीन घंटे तक जाम क...