नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले जेमिमा रोड्रिग्स को अपना नया कप्तान बनाया है। रोड्रिग्स - जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया था - पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग की जगह लेंगी, जिन्होंने टीम को लगातार तीन फाइनल में पहुंचाया था, हालांकि टीम तीनों में हार गई थी। रोड्रिग्स ने 27 WPL मैचों में 139.67 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं, जिसमें तीनों फाइनल में उनकी मौजूदगी भी शामिल है। कप्तान बदलने के ऐलान को लेकर दिल्ली कैपिटल्स की रिलीज में जेमिजा रोड्रिग्स ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, और मैं मालिकों और सपोर्ट स्टाफ का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इस टीम को लीड करने के लिए मुझ पर भरोसा किया। यह सच में मेरे और मेरे परिवार के लि...