नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रविवार को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलने वाला है। दोनों टीमें अपने पहले खिताब के लिए मैदान पर उतरेंगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यहां हम आपको फाइनल में होने वाले ऐसे ही कुछ रोमांचक मुकाबले के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट महिला विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं और 8 मैचों में 470 रन बना चुकी हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में 169 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। उनका विकेट भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा। वोल्वार्ड्ट क...