गोरखपुर, जुलाई 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। शासन के निर्देश पर जीडीए ने हाईराइज अपार्टमेंट्स की बालकनी की रेलिंग या पैरापेट वॉल पर गमले रखना प्रतिबंधित कर रखा है। पिछले दिनों सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और बिल्डर को पत्र लिख कर अवगत भी कराया गया। बावजूद कई अपार्टमेंट के की बालकनी के पैरापेट पर गमले रखे हुए हैं। तमाम गमले बालकनी से लटक भी रहे हैं। जीडीए ने चेताया था कि यदि किसी फ्लैट स्वामी द्वारा बालकनी की रेलिंग पर गमला रखा जाता है और उस कारण कोई दुर्घटना घटित होती है, तो न केवल फ्लैट स्वामी बल्कि सोसाइटी की रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पर भी विधिक कार्रवाई की जाएगी। जहां पर आरडब्ल्यूए का गठन नहीं हुआ है, वहां बिल्डर की जिम्मेदारी होगी। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि जल्द ही प्राधिकरण भी इस ...