गंगापार, मई 19 -- दिनदहाड़े चौराहे पर खड़े युवक के जेब से पर्स निकाल कर उचक्का भाग गया। पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के मिसिरताली गाँव निवासी हर्ष कुमार मिश्रा ने थाने में तहरीर दी कि वे रविवार अपराह्न तीन बजे मिर्जापुर प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित मांडा रोड तिराहे पर खड़े थे। उसी समय मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद के नदिया गांव निवासी चाइना आदिवासी उनके जेब से उनका पर्स निकालकर भाग गया। पर्स में 780 रुपये व उनका आधार कार्ड था। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...